मुझसे मिली मैं
तो एहसास ये हुआ …
की औरों को तो बड़े प्यार से निहारा
पर खुद को मोहब्बत से न छुआ .
मुझसे मिली मैं
तो यह हुआ यकीन
की हैं तो बहुत इस दुनिया में
पर मैं भी कम हसीन नहीं
मुझसे मिली मैं
तो मैंने ये जाना
खुद से मिले हुए हो गया एक ज़माना

मुझसे मिली मैं
तो एहसास ये हुआ …
की औरों को तो बड़े प्यार से निहारा
पर खुद को मोहब्बत से न छुआ .
मुझसे मिली मैं
तो यह हुआ यकीन
की हैं तो बहुत इस दुनिया में
पर मैं भी कम हसीन नहीं
मुझसे मिली मैं
तो मैंने ये जाना
खुद से मिले हुए हो गया एक ज़माना