क्या दौर आया है?

Photo by Olya Kobruseva on Pexels.com

कमर सहारा मांगे,
पाँव मुड़ना नहीं चाहते,
हाथों को हिलना नहीं है,
दिमागी जुड़ना नहीं चाहते.
बुद्धि चलती नहीं, वही पुराना राग सुनाती है,
करवटों के बिस्तर में, रातों को नींद नहीं आती है,
कुछ घुटने अकड़ रहे हैं,
जकड़े हुए लगते हैं सारे खयालात ,
वही बातें होती हैं , चाहे कोई भी करे बात,
क्या दौर आया है, सुनना किसी को गवारा नहीं,
इन दिनों सब रोती हुई शादी में हैं,
कोई खुश कवरा नहीं,
कहने को पेड़ हैं , पर सांस नहीं आती,
ये क्या कश्मकश हैं जो समझ नहीं आती.

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s