फ़ोन दे दीयो पागलां ने…
नाड़की झुखाये देखता रहे टाबर टिकर,
माँ चिलाती रहे घणी देर,
पर बै लोग बात सुने कीकर?
कंप्यूटर बाँको यार हे ..
परिवार से ज्यादा फ़ोन से प्यार है..
थने एक लाख रूपए की बात बताऊँ
ओह फ़ोन की आपण गुलामी करा हाँ
ठीक अंग्रेज़ों जियां
बस फरक एक है…
ओ फ़ोन अँग्रेज़ा की ईजाद है और
बां से ज्यादा स्मार्ट हो गयो है ….
बीवी हो या गर्लफ्रेंड…कोई बिसात नहीं दुनिया जहाँ बो भूल जावेगो
पर फ़ोन… को नातो साथ जनम वालो….
बीने न भुलावेगो !
शैलजा